अदानी के ये 5 स्टॉक ने शेयर धारकों को किया मालामाल

इंडियन स्टॉक मार्केट ने बहुत लोगो को आमिर बना दिया है | ऐसे कई स्टॉक है जिन्होंने लंबे अवधि मे अपने शेयर धारकों को बहुत अच्छा रिटर्न बना के दिया है | और वही पर ऐसे भी कई शेयर है जो कई गुना गिरे है | पर हम आज ऐसे ग्रुप के शेयर के बारे मे बात करने जा रहे है जिन्होंने कम समय मे ही शेयर धारकों को कई गुना रिटर्न्स दिया है | अगर अदानी के ये स्टॉक आपके पास भी है तो आपने भी अच्छा रिटर्न्स कमाया होगा | और इन स्टॉक के रिटर्न्स से अच्छे तरीके से वाकिफ होंगे | तो चलिए आपको बताते है अदानी समूह के ऐसे 5 स्टॉक के बारे मे जिन्होंने शेयर धारकों को कम समय मे ही बना दिया मालामाल –

1. Adani green energy

अदानी ग्रुप renewable energy के क्षेत्र मे एक बड़ा नाम है | अदानी समूह की renewable energy मे काम करने वाली अदानी ग्रीन एनर्जी ने शेयर धारकों को अच्छा रिटर्न्स दिया है | यह कंपनी सोलर प्लांट , विंड एनर्जी इत्यादि renewable energy मे अपना काम करती है | इस कंपनी को साल 2018 मे शेयर मार्केट मे लिस्ट किया गया था | यह कंपनी एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंज पर 30 रुपये के करीब लिस्ट की गई थी | पर अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से ये शेयर आज के दिन 2350 रुपये के आस-पास की कीमत का है | इस कंपनी की कूल मार्केट वैल्यू 3 लाख 80 हजार करोड़ रुपये है | इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल मे 112% का रिटर्न दिया है | इस कंपनी ने केवल 4 सालों मे ही 77 गुना रिटर्न्स अपने शेयर धारकों को दिया है |

2. ADANI Transmission

अदानी समूह का दूसरा दिग्गज स्टॉक जिसने निवेशकों को मालामाल किया है | यह कंपनी पावर transmission सेक्टर मे काम करती है | इस कंपनी का मार्केट वैल्यू 4 लाख 50 हजार करोड़ के आस पास का है | यह कंपनी साल 2015 मे एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट हुई थी | यह स्टॉक 28 रुपये के भाव मे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था | आज के दिन इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 3865 रुपये है | इस कंपनी ने केवल 7 सालों मे निवेशकों के पैसे को 150 गुना से भी ज्यादा कर दिया है | इस स्टॉक ने पिछले एक साल मे 136%का शानदार रिटर्न दिया है |

3. Adani enterprises

साल 2002 मे 6 रुपये पर लिस्ट हुई अदानी समूह की इस कंपनी ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया | इस कंपनी का मार्केट वैल्यू लगभग साढ़े 4 लाख करोड़ का है | आज के डेट मे इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 3640 रुपये हो गई है | इस कंपनी ने निवेशकों के पैसे को 20 साल मे 422 गुना कर दिया है | अदानी ग्रुप के इस शेयर ने तो निवेशकों की लोटरी ही लगा दी |

4. Adani total gas

अदानी की यह कंपनी गैस यूटिलिटी के क्षेत्र मे काम करती है | इस फील्ड मे अदानी समूह एक बड़ा नाम है | 4 लाख करोड़ की मार्केट वैल्यू वाली इस कंपनी ने निवेशकों को काफी तगड़ा मुनाफा दिया है | इस कंपनी को एनएसई और बीएसई पर साल 2018 मे 111 रुपये पर लिस्ट किया गया था | आज इस कंपनी की शेयर की कीमत 3500 रुपये से भी ज्यादा की है | इस कंपनी ने पिछले 4 साल मे निवेशकों के पैसे को 48 गुण कर के दिया है | पिछले 1 साल मे इस कंपनी ने 1.5 गुण से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है |

5. Adani ports

अदानी समूह पोर्ट्स के क्षेत्र मे सबसे बड़ा नाम है | अदानी पोर्ट्स ने भी निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न दिया है | यह कंपनी अन्य अदानी समूह की कॉम्पनियों ने थोड़ा धीरे भागा है | यह कंपनी साल 2007 मे एनएसई और बीएसई दोनों पर 160 रुपये के करीब लिस्ट हुई थी और आज इस कंपनी के 1 शेयर की कीमत 932 रुपये है | इस कंपनी ने निवेशकों को 15 साल मे 5 गुना का रिटर्न्स दिया है |

यह भी पढे –

इस दिग्गज ऑटो सेक्टर कंपनी ने किया 1:2 बोनस शेयर का ऐलान , लोगो मे मची खरीदने की होड़

शेयर मार्केट क्या है ? हिन्दी मे ,और नए लोग स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाए

हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे – FACEBOOK – INSTAGRAM –YOUTUBE
पोस्ट को शेयर जरूर करे-

I share some interesting news on politics , bollywood and news related to movies on my website waveseries.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *