कहा गायब हो गए है बॉलीवुड के ये स्टार

बॉलीवुड मे तमाम ऐसे कलाकार हुए है जिसने लोगो के दिलों मे जगह बनाते तो है पर जनता के दिल मे ज्यादे देर तक टीक नहीं पाते और विदाई ले लेते है | आज हम ऐसे ही कुछ स्टार के बारे मे बात करेंगे जो बॉलीवुड से गायब ही हो गए –

1. गोविंदा

90 का दशक एक ऐसा दशक था जब सिल्वर स्क्रीन के सूपस्टार गोविंदा ने बस 1 साल के अन्डर 70 फिल्मों मे अपनी जगह बना ली थी | उस दौर मे गोविंदा को हर कोई जानता था और उनकी कलाकारी लोगो को बेहद पसंद आती थी | उस समय मे गोविंदा के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई थी | पर ऐसा क्या हुआ की गोविंदा की ज़िंदगी बिल्कुल बदल गई और वो अब फिल्मों मे नहीं दिखते है | तो यह जानने के लिए हम आपको बताते है गोविंद की फिल्मी कैरियर के बारे मे | साल 1986 मे गोविंदा ने फिल्म ‘इल्जाम’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी | जिसकी रिलीज के बाद गोविंद रातों रात स्टार बन गए और जनता के सबसे प्रिय हो गए | क्योंकि गोविंदा की डांस और कॉमेडी लोगो को बहुत पसंद आती थी | जहा गोविंदा ने हीरो नं 1 , चाची 420 , राजा बाबू जैसी कभी न भूलने वाली मूवी दी थी | इसके बाद गोविंदा ने राजनीति मे कदम रखा और चुनाव लड़ा | इस शौक ने उनके पूरे कैरियर को बर्बाद कर दिया क्युकी इलेक्शन मे जनता ने गोविंदा को जितवा तो दिया | लेकिन इसके कारण वो फिल्मों से काफी दूर चले गए | और धीरे धीरे गोविंदा फिल्मों से दूर चले गए |

2. फरदीन खान

क्या आप जानते है की फरदीन खान की पहली फिल्म 1998 मे रिलीज हुई प्रेम अगान के लिए उन्हे उनका पहला फिल्मफेर अवॉर्ड मिला था | पर यही इनके करिअर की पहली और आखरी अवॉर्ड था | क्युकी वैसे तो फरदीन खान ने इस फिल्म के बाद कई बड़े बड़े स्टार के साथ फिल्मों मे काम किया था | लेकिन इसके बावजूद ये अपने पुराने फॉर्म को वापस नहीं ला पाए | फरदीन खान फिरोज खान के बेटे है | फरदीन अपने पिता जो की बॉलीवुड मे एक बड़े सितारे थे उनके जैसा नहीं बन पाए | फरदीन खान को साल 2001 मे पुलिस ने उन्हे ड्रग्स खरीदते हुए भी पकड़ लिया था | और इस घटना ने उनके फिल्मी करिअर पर हमेशा के लिए एक काला दाग छोड़ दिया | फरदीन ने अपनी आखिरी फिल्म 2010 मे दूल्हा मिल गया मे काम किया था और यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी |

3. राहुल रॉय

1990 की सबसे ब्लाक्बस्टर मूवी आशिकी की सफलता के बाद मूवी मे मेन हीरो रहे राहुल रॉय ने मानो बॉलीवुड को अलविदा कह दिया हो | क्युकी चाहे राहुल रॉय ने 90 मे कई सारे फिल्मों मे काम किया हो पर आशिकी जितना फेम उन्हे और किसी फिल्म से नहीं मिल सका | इसके बाद राहुल ने एक के बाद एक फ्लॉप मूवी ही की | जिसके बाद से राहुल रॉय को मेन रोल से हटकर साइड रोल मिलने लगे | और इस तरह से राहुल रॉय का जादू जनता के दिल से धीरे धीरे खतम हो गया | और आज जनता इन्हे केवल इनकी इकलौती ब्लाक्बस्टर मूवी आशिकी की लिए जानती है |

4. जायेद खान

वैसे तो जायेद खान को लोग फिल्म मैं हूँ ना मे शाहरुख के छोटे भाई लकी के नाम से जानते है | लेकिन बॉलीवुड मे अपना नाम बनने के मामले मे जायेद बिल्कुल भी लकी नहीं रहे | जायेद ने 2003 मे चुरा लिया है तुमने फिल्म से बॉलीवुड मे एंट्री मारी थी | जिसके लिए उन्हे फिल्मफेर अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था | और इसी मूवी के चलते मई हूँ न मे भी काम करने का मौका मिल था | इस फिल्म के सक्सेस के बाद उन्हे और काफी बड़ी बड़ी फिल्मों मे काम करने का मौका मिल पर ये सारी फिल्मे उतनी कमाल नहीं कर पाई | जिसके चलते इन्होंने धीरे धीरे बॉलीवुड से दूरी बना ली और अब ये केवल इंस्टाग्राम पर नजर आते है |

यह भी पढे –

बिल्कुल हूबहू दिखता है शाहरुख खान का डुप्लीकेट, लोग देख रह गए हैरान

बॉलीवुड की ये 9 सबसे डरावनी फिल्मे,अकेले मे नहीं देख सकते

बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने कमाया है अंधा पैसा कलेक्शन जानकर हो जाएंगे हैरान

हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे – FACEBOOK – INSTAGRAM –YOUTUBE
पोस्ट को शेयर जरूर करे-

I share some interesting news on politics , bollywood and news related to movies on my website waveseries.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *