बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने कमाया है अंधा पैसा कलेक्शन जानकर हो जाएंगे हैरान

भारत की सबसे मशहूर और चर्चित फिल्म इंडस्ट्री यानि बॉलीवुड हर साल बहुत सारी फिल्मे बनाती है | और वो रिलीज भी होती है पर इन सभी फिल्मों मे कुछ फिल्मे ऐसी है जिन्होंने इतिहास बना दिया | इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अंधा पैसा कमाया और लोगो को काफी मनोरंजित किया | इसीलिए बॉलीवुड इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है क्युकी बॉलीवुड ने ही लोगो को सालों से मनोरंजित करते आ रहा है | तो चलिए जानते है बॉलीवुड के उन 10 फिल्मों के बारे मे जिन्होंने कमाया है अंधा पैसा और बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया है |

10. वॉर

नंबर 10 पर आती है फिल्म ‘वॉर ‘ यह मूवी साल 2019 मे रिलीज हुई थी | इस फिल्म को लगभग 170 करोड़ मे बनाया गया था जिसमे रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ साथ मे नजर आए थे | इन दोनों की शानदार कलाकारी और डांस की वजह से लोगो ने भी इस फिल्म को देखना काफी पसंद किया था | यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई थी | इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 475 करोड़ रुपये की कमाई की थी |

9. धूम 3

दोस्तों धूम सीरीज की हर मूवी हिंदुस्तान के दर्शकों की पसंदीदा मूवीज मे से एक है | इस फिल्म को लगभग 175 करोड़ मे बनाया गया था | 2013 मे रिलीज हुई इस फिल्म मे आमिर खान , अभिषेक बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे बड़े दिग्गज कलाकार शामिल थे | इस फिल्म को भी यशराज फिल्म्स द्वारा बनाया गया था | दोस्तों इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 556 करोड़ रुपये की शानदार कलेक्शन की थी |

8. टाइगर जिंदा है

दोस्तों 2018 मे इस फिल्म को 210 करोड़ के भारी बजट मे बनाया गया था | इस मूवी को एक था टाइगर के सीक्वल के रूप मे बनाया गया था | इस मूवी मे सबके फेवरेट सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थे | दोस्तों यह फिल्म अली अब्बास जाफ़र द्वारा डायरेक्ट की गई थी | इस फिल्म को भी यशराज फिल्म्स ने ही बनाया था | इस फिल्म की टोटल कलेक्शन थी 565 करोड़ रुपये |

7. पद्मावत

नंबर 7 पर आती है मूवी पद्मावत यह मूवी काफी कान्ट्रवर्सी के बाद रिलीज की गई थी | पद्मावत मूवी साल 2018 मे रिलीज हुई थी और इस फिल्म को 215 करोड़ के बजट मे बनाया गया था | इसे संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट किया गया था | इस मूवी के कास्टिंग मे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लिया गया था | और साथ मे शाहिद कपूर जैसे ऐक्टर ने इस मूवी मे चार चाँद लगा दिए थे | इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई 585 करोड़ रुपये थी |

6. संजु

संजु बाबा इस बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे सबसे अलग रहे है | फिर चाहे वो उनके कैरियर को लेकर बात हो या फिर ज़िंदगी के बारे मे | संजय दत्त के जीवन पर आधारित यह फिल्म 100 करोड़ की लागत से बनी थी | यह फिल्म साल 2018 मे रिलीज हुई थी | इस फिल्म को राजू हिरानी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म मे संजय दत्त का रोल रणवीर कपूर ने बखूबी निभाया था |संजु फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 586 करोड़ की शानदार कमाई करी थी |

5. सुल्तान

दोस्तों यह फिल्म 2016 मे रिलीज हुई थी और इस फिल्म को 145 करोड़ मे बनाया गया था | इसमे सुपरस्टार सलमान खान और बेहतरीन हिरोइन अनुष्का शर्मा ने साथ काम किया हुआ था | दोस्तों सलमान खान अपने अलग किरदार के साथ इस फिल्म मे पेश आए थे | इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 623 करोड़ रुपये की शानदार कमाई किया था |

4. पी. के

ये फिल्म 2014 मे रिलीज हुई थी और इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुए थे | पर जीतने विवाद हुए थे उतनी ही ये फिल्म लोगो को पसंद आई | इस फिल्म मे आमिर खान , सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े कलाकार साथ मे नजर आए थे | यह फिल्म 145 करोड़ रुपये के बजट मे बनकर तैयार हुई थी | इस फिल्म को राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट किया गया था | इस फिल्म ने पूरे 832 करोड़ रुपये कमाए थे |

3. सीक्रेट सुपरस्टार

दोस्तों यह फिल्म 2017 मे रिलीज हुई थी और इस फिल्म को मात्र 15 करोड़ रुपये मे बनाया गया था | इस फिल्म की कहानी की वजह से यह फिल्म ज्यादा हिट हुई थी | यह पहली बार आमिर खान जैसे बड़े सुपरस्टार किसी नई हिरोइन के साथ नजर आने वाले थे | इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 966 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी |

2. बजरंगी भाईजान

यह फिल्म भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास मे शामिल है | इस फिल्म को लगभग 90 करोड़ मे बनाया गया था | दोस्तों यह फिल्म 2015 मे रिलीज हुई थी | इस फिल्म मे सलमान खान जैसे सुपरस्टार ने अपना किरदार निभाया था | दोस्तों इस फिल्म की कहानी इंडिया पाकिस्तान जैसे मसाले वाले विषय पर आधारित था | इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई थी 969 करोड़ रुपये |

1. दंगल

दोस्तों यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है | इस फिल्म ने बॉलीवुड मे ही नहीं पूरे देश मे अपनी अलग पहचान बना ली है | इस फिल्म को 70 करोड़ रुपये की बजट मे बनाया गया था | इस मे आमिर खान जैसे सुपरस्टार ने मुख्य किरदार निभाया था | दोस्तों यह फिल्म फोगात बहनों की ज़िंदगी पर आधारित थी | दोस्तों इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2024 करोड़ रुपये की कमाई की थी |

यह भी पढे –

बिल्कुल हूबहू दिखता है शाहरुख खान का डुप्लीकेट, लोग देख रह गए हैरान

कभी लिट्टी – चोखा बेचता था ये स्टार ,आज जी रहा है राजाओ की ज़िंदगी

बॉलीवुड की ये 9 सबसे डरावनी फिल्मे,अकेले मे नहीं देख सकते

बॉलीवुड के इन 5 हीरो के है सबसे महंगे और आलीशान बंगले कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे – FACEBOOK – INSTAGRAM –YOUTUBE
पोस्ट को शेयर जरूर करे-

I share some interesting news on politics , bollywood and news related to movies on my website waveseries.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *