भारत की सबसे मशहूर और चर्चित फिल्म इंडस्ट्री यानि बॉलीवुड हर साल बहुत सारी फिल्मे बनाती है | और वो रिलीज भी होती है पर इन सभी फिल्मों मे कुछ फिल्मे ऐसी है जिन्होंने इतिहास बना दिया | इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अंधा पैसा कमाया और लोगो को काफी मनोरंजित किया | इसीलिए बॉलीवुड इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है क्युकी बॉलीवुड ने ही लोगो को सालों से मनोरंजित करते आ रहा है | तो चलिए जानते है बॉलीवुड के उन 10 फिल्मों के बारे मे जिन्होंने कमाया है अंधा पैसा और बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया है |
10. वॉर
नंबर 10 पर आती है फिल्म ‘वॉर ‘ यह मूवी साल 2019 मे रिलीज हुई थी | इस फिल्म को लगभग 170 करोड़ मे बनाया गया था जिसमे रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ साथ मे नजर आए थे | इन दोनों की शानदार कलाकारी और डांस की वजह से लोगो ने भी इस फिल्म को देखना काफी पसंद किया था | यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई थी | इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 475 करोड़ रुपये की कमाई की थी |
9. धूम 3
दोस्तों धूम सीरीज की हर मूवी हिंदुस्तान के दर्शकों की पसंदीदा मूवीज मे से एक है | इस फिल्म को लगभग 175 करोड़ मे बनाया गया था | 2013 मे रिलीज हुई इस फिल्म मे आमिर खान , अभिषेक बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे बड़े दिग्गज कलाकार शामिल थे | इस फिल्म को भी यशराज फिल्म्स द्वारा बनाया गया था | दोस्तों इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 556 करोड़ रुपये की शानदार कलेक्शन की थी |
8. टाइगर जिंदा है
दोस्तों 2018 मे इस फिल्म को 210 करोड़ के भारी बजट मे बनाया गया था | इस मूवी को एक था टाइगर के सीक्वल के रूप मे बनाया गया था | इस मूवी मे सबके फेवरेट सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थे | दोस्तों यह फिल्म अली अब्बास जाफ़र द्वारा डायरेक्ट की गई थी | इस फिल्म को भी यशराज फिल्म्स ने ही बनाया था | इस फिल्म की टोटल कलेक्शन थी 565 करोड़ रुपये |
7. पद्मावत
नंबर 7 पर आती है मूवी पद्मावत यह मूवी काफी कान्ट्रवर्सी के बाद रिलीज की गई थी | पद्मावत मूवी साल 2018 मे रिलीज हुई थी और इस फिल्म को 215 करोड़ के बजट मे बनाया गया था | इसे संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट किया गया था | इस मूवी के कास्टिंग मे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लिया गया था | और साथ मे शाहिद कपूर जैसे ऐक्टर ने इस मूवी मे चार चाँद लगा दिए थे | इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई 585 करोड़ रुपये थी |

6. संजु
संजु बाबा इस बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे सबसे अलग रहे है | फिर चाहे वो उनके कैरियर को लेकर बात हो या फिर ज़िंदगी के बारे मे | संजय दत्त के जीवन पर आधारित यह फिल्म 100 करोड़ की लागत से बनी थी | यह फिल्म साल 2018 मे रिलीज हुई थी | इस फिल्म को राजू हिरानी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म मे संजय दत्त का रोल रणवीर कपूर ने बखूबी निभाया था |संजु फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 586 करोड़ की शानदार कमाई करी थी |
5. सुल्तान
दोस्तों यह फिल्म 2016 मे रिलीज हुई थी और इस फिल्म को 145 करोड़ मे बनाया गया था | इसमे सुपरस्टार सलमान खान और बेहतरीन हिरोइन अनुष्का शर्मा ने साथ काम किया हुआ था | दोस्तों सलमान खान अपने अलग किरदार के साथ इस फिल्म मे पेश आए थे | इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 623 करोड़ रुपये की शानदार कमाई किया था |
4. पी. के
ये फिल्म 2014 मे रिलीज हुई थी और इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुए थे | पर जीतने विवाद हुए थे उतनी ही ये फिल्म लोगो को पसंद आई | इस फिल्म मे आमिर खान , सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े कलाकार साथ मे नजर आए थे | यह फिल्म 145 करोड़ रुपये के बजट मे बनकर तैयार हुई थी | इस फिल्म को राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट किया गया था | इस फिल्म ने पूरे 832 करोड़ रुपये कमाए थे |
3. सीक्रेट सुपरस्टार
दोस्तों यह फिल्म 2017 मे रिलीज हुई थी और इस फिल्म को मात्र 15 करोड़ रुपये मे बनाया गया था | इस फिल्म की कहानी की वजह से यह फिल्म ज्यादा हिट हुई थी | यह पहली बार आमिर खान जैसे बड़े सुपरस्टार किसी नई हिरोइन के साथ नजर आने वाले थे | इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 966 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी |
2. बजरंगी भाईजान
यह फिल्म भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास मे शामिल है | इस फिल्म को लगभग 90 करोड़ मे बनाया गया था | दोस्तों यह फिल्म 2015 मे रिलीज हुई थी | इस फिल्म मे सलमान खान जैसे सुपरस्टार ने अपना किरदार निभाया था | दोस्तों इस फिल्म की कहानी इंडिया पाकिस्तान जैसे मसाले वाले विषय पर आधारित था | इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई थी 969 करोड़ रुपये |
1. दंगल
दोस्तों यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है | इस फिल्म ने बॉलीवुड मे ही नहीं पूरे देश मे अपनी अलग पहचान बना ली है | इस फिल्म को 70 करोड़ रुपये की बजट मे बनाया गया था | इस मे आमिर खान जैसे सुपरस्टार ने मुख्य किरदार निभाया था | दोस्तों यह फिल्म फोगात बहनों की ज़िंदगी पर आधारित थी | दोस्तों इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2024 करोड़ रुपये की कमाई की थी |
यह भी पढे –
बिल्कुल हूबहू दिखता है शाहरुख खान का डुप्लीकेट, लोग देख रह गए हैरान
कभी लिट्टी – चोखा बेचता था ये स्टार ,आज जी रहा है राजाओ की ज़िंदगी
बॉलीवुड की ये 9 सबसे डरावनी फिल्मे,अकेले मे नहीं देख सकते
बॉलीवुड के इन 5 हीरो के है सबसे महंगे और आलीशान बंगले कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे – FACEBOOK – INSTAGRAM –YOUTUBE
पोस्ट को शेयर जरूर करे-

I share some interesting news on politics , bollywood and news related to movies on my website waveseries.in