आज कल शेयर मार्केट का रुख कुछ खास दिख नहीं रहा है | लंबी गिरावट के बाद शेयर बाजार संभलते दिख रहे है | इस गिरावट मे बहुत निवेशको को काफी नुकसान सहना पड़ा | पर अभी स्टॉक मार्केट थोड़ा सास लेता दिखाई दे रहा है | रूस और उक्रेन के बीच हुई जंग के बाद से शेयर मार्केट के निवेशको के लिए बुरा दौर चालू हो गया था | पर पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट मे थोड़ी तेजी देखने को मिली | और निवेशको के लिए एक और खुशखबरी ये है की ये दिग्गज ऑटो सेक्टर कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान किया था | ये कंपनी ऑटो सेक्टर की लार्ज कैप कंपनी ‘samvardhan motherson sumi ‘ है | जिसने 16 अगस्त को बोनस शेयर का ऐलान किया था | इस कंपनी ने इससे पहले 9 बार बोनस शेयर अपने निवेशको को दिया है | और अब ये कंपनी 10वी बार अपने निवेशको को बोनस शेयर देने वाली है | जिसकी वजह से हर कोई इस स्टॉक पर नजरे गड़ाए हुए है | motherson sumi ने अपनी निवेशको को 1:2 मे बोनस शेयर देने का ऐलान किया है |

कब मिलेगा बोनस शेयर ?
motherson sumi मे बोनस शेयर का ऐलान होने के बाद लाखों निवेशको का ध्यान इस स्टॉक के ऊपर है | और जो लोग इसमे पहले से निवेशक है वो भी काफी खुश है | क्युकी ये कंपनी आपके 2 शेयर के बदले एक बोनस शेयर आपको देगी | कंपनी के बोनस ऐलान करने के बाद इसका रिकार्ड डेट 14 सितमबर रखा गया है | यानि की जिस जिस के demat account मे 14 सितमबर को इस कंपनी के स्टॉक रहेंगे केवल उन्ही को इसका बोनस शेयर का लाभ मिलेगा | इन खबरों को फैलते ही इस स्टॉक मे हमे एक तेजी देखने को मिली | बोनस ऐलान के बाद कंपनी मे करीब 2 हजार करोड़ की खरीदारी देखने को मिली | और ये स्टॉक 125-130 के बीच मे घूंट हुआ दिख रहा है | पर लोग इसमे लगातार अपनी होल्डिंग बढ़ा रहे है और इसमे और तेजी बने रहने की उम्मीद है | बाजार के सलाहकारों की माने तो रिकार्ड डेट तक ये स्टॉक 140 रुपये तक जा सकता है | जिसके बाद से हमे इस शेयर मे काफी ज्यादा खरीदारी देखने को मिली | ये शेयर nse और bse दोनों पर ट्रैड करता है | 2 सितमबर को ये शेयर nse पर 0.04 पर्सेन्ट की तेजी के बाद 125.7 रुपये पर बंद हुआ जबकि bse पर 125.75 पर बंद हुआ | जबकि इस कंपनी की पिछले परफॉरमेंस की बात करे तो इस कंपनी ने पिछले 1 साल मे 40% की गिरावट देखि गई है | इस कंपनी ने 52 वीक हाई 214 की लगाई हुई है और 52 वीक लो की बात करे तो ये 112 है | ये स्टॉक अपने 52 वीक के न्यूनतम लेवल के आस पास है | जिसकी वजह से लोगो को ये खरीदने का अच्छा मौका दिख रहा है |
क्या खरीदना चाहिए आपको ये शेयर
ये शेयर मे बोनस के ऐलान के बाद कई लोग इस स्टॉक मे होल्डिंग बनने को सोच रहे है | आपको इससे पहले कंपनी के और फैक्टर पर भी ध्यान देना चाहिए केवल बोनस शेयर के आधार पर किसी भी कंपनी मे होल्डिंग बनान मूर्खता होगी | तो अगर आप इस शेयर को खरीदना चाहते है तो सबसे पहले खुद से विचार कर ले की ये कंपनी इस टाइम मे किस भाव पर है और इसके आगे जाने के कितने चांस है और आप अपने एक्सपर्ट की भी सलाह ले सकते है | पर अगर हम एक्स्पर्ट्स की बात माने तो उन्होंने इस स्टॉक को 140 के ऊपर का टारगेट दिया है | और इस कंपनी को अपने टारगेट तक पहुचने के पूरे आसार लग रहे है | अगर आपकी इस कंपनी मे होल्डिंग है तो कमेन्ट मे जरूर लिखे |
यह भी पढे –
राकेश झुनझुनवाला का बेटा नहीं बल्कि ये शक्स होगा उनकी अरबों की संपत्ति का मालिक
शेयर मार्केट क्या है ? हिन्दी मे ,और नए लोग स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाए
हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे – FACEBOOK – INSTAGRAM –YOUTUBE
पोस्ट को शेयर जरूर करे-

I share some interesting news on politics , bollywood and news related to movies on my website waveseries.in