शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं रहे | उन्होंने 14 अगस्त की सुबह मुंबई के ब्रीच कैन्डी अस्पताल मे आखिरी सास ली | बात करे उनके करिअर की तो राकेश झुनझुनवाला ने महज 5 हजार रुपये से अपनी शेयर बाजार की शुरुआत की थी | लेकिन आज अपने सूझ बुझ और कठिन परिश्रम से वो 40 हजार करोड़ के मालिक हो गए थे | एक दौर था जब उनके पिता ने उन्हे निवेश के लिए पैसे देने से मना कर दिया था | और शेयर मार्केट से दूर रहने को कहा था | लेकिन राकेश झुनझुनवाला ने अपने दम पर इतनी बड़ी संपत्ति खड़ी कर दी की एक आम आदमी सोच भी नहीं सकता | वह लोगों को निवेश करने की सलाह भी देते थे और नए निवेशकों के लिए वो किसी भगवान से कम नहीं थे | राकेश झुनझुनवाला काफी luxurious lifestyle जीना पसंद करते थे | उनके पास करोड़ों की गाड़िया और आलीशान बंगले और काफी बड़ी संपत्ति है | ये सारा कुछ उन्होंने अपने शेयर मार्केट के अनुभव से कमाया है | पर अब वो इस दुनिया को अलविदा कह चुके है | और लोग ये जानने के लिए उत्साहित है की कौन होगा राकेश झुनझुनवाला की अरबों की संपत्ति का हकदार |

कितनी दौलत छोड़ गए राकेश झुनझुनवाला अब कौन बनेगा नया मालिक
बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला आज हम लोगों के बीच नहीं रहे | पर उनकी जो सफलता है, जो उन्होंने अपनी ज़िंदगी मे कामयाबी हासिल की वो हर कोई याद करेगा | 5 हजार रुपये से करिअर की शुरुआत करने वाले राकेश झुनझुनवाला आज अरबपति बन गए थे | तो चलिए आपको बताते है की राकेश झुनझुनवाला कितनी संपत्ति अपने पीछे छोड़ गए है | रेपोर्ट्स के मुताबिक , राकेश झुनझुनवाला को महंगी गाड़ियों का काफी शौक था | उनकी car collection मे mercedes , audi और bmw जैसी करोड़ों की गाड़िया शामिल है | मुंबई का मलाबार हिल्स सबसे महंगा इलाका माना जाता है | इस इलाके मे 1 वर्ग फुट की कीमत 1 लाख रुपये है | सज्जन जिंदल , गोदरेज और बिरला परिवार समेत कई दिग्गज हस्तिया यहा रहती है | रेपोर्ट्स की मुताबिक , मलाबार हिल्स मे राकेश झुनझुनवाला का 14 मंजिल आलीशान घर है |यहा से अरब सागर का नजारा तक दिखाई देता है | राकेश झुनझुनवाला ने ये जगह 371 करोड़ रुपये मे खरीदी थी | बाद मे उन्होंने यहा घर बनवाया |

शेयर बाजार मे निवेश के जरिए मोती कमाई करने वाले राकेश झुनझुनवाला ने सबसे ज्यादा निवेश ‘टाइटन’ कंपनी मे किया था | साल 2011 मे कंपनी की मार्केट वैल्यू 10 मिनट मे 17 हजार करोड़ बढ़ गई | और उसी 10 मिनट मे राकेश झुनझुनवाला ने 850 करोड़ का मुनाफा कमाया | इसके अलावा टाटा ग्रुप से भी राकेश झुनझुनवाला ने अच्छी कमाई की थी | राकेश झुनझुनवाला की 1988 मे नेट वर्थ 1 करोड़ रुपये थी | उनके नेट वर्थ मे हर साल बद्दोतरी होती गई और 1993 मे उनकी नेट वर्थ 200 करोड़ हो गई | और 2021 मे उनकी नेट वर्थ 5 बिलियन डॉलर यानि की 40 हजार करोड़ रुपये थी | अब 2022 मे उनकी संपत्ति 43.39 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है |
इसके अलावा राकेश झुनझुनवाला ने अपनी एयरलाइन कंपनी ‘AKASA AIR’ को लॉन्च किया था | किंग ऑफ दलाल स्ट्रीट के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला जो अब अपनी अरबों की संपत्ति कर देंगे इस व्यक्ति के हवाले |
ये व्यक्ति संभालेगा राकेश झुनझुनवाला की करोड़ों का portfolio

शेयर मार्केट के किंग और भारत के वारेन बफै कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो चुका है | राकेश झुनझुनवाला 37 साल के अपने करिअर मे 43 हजार करोड़ की संपत्ति खड़ी कर दी है | ऐसे मे सवाल आता है की उनकी जाने के बाद इस बड़े कारोबार को कौन संभालेगा | बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने 30 से भी अधिक कंपनियों मे निवेश कर हुआ है | forbes के रिपोर्ट के अनुसार राकेश झुनझुनवाला अमीरों की सूची मे दुनिया मे 440 वे स्थान पर है | उनके निधन के बाद कौन है जो उनके बिजनस को संभालेगा | आपको बता दे राकेश झुनझुनवाला के परिवार की बात करे तो उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के अलावा 2 बेटे आर्यमान झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला , 1 बेटी निष्ठा झुनझुनवाला है | उनकी पत्नी की भी कई सारी कंपनियों मे निवेश है | और वो भी राकेश झुनझुनवाला के साथ कई कंपनियों मे निवेशक है | ऐसे मे उनकी पत्नी रेखा की कंधों पर उनकी कारोबार की जिम्मेदारी आ गई है| राकेश झुनझुनवाला के करीबी और उनके गुरु ‘राधाकिशन धमनी ‘ भी साथ मे राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति को संभालेंगे |
यह भी पढे –
इस दिग्गज ऑटो सेक्टर कंपनी ने किया 1:2 बोनस शेयर का ऐलान , लोगो मे मची खरीदने की होड़
शेयर मार्केट क्या है ? हिन्दी मे ,और नए लोग स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाए
अदानी के ये 5 स्टॉक ने शेयर धारकों को किया मालामाल
हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे – FACEBOOK – INSTAGRAM –YOUTUBE
पोस्ट को शेयर जरूर करे-

I share some interesting news on politics , bollywood and news related to movies on my website waveseries.in