राकेश झुनझुनवाला का बेटा नहीं बल्कि ये शक्स होगा उनकी अरबों की संपत्ति का मालिक

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं रहे | उन्होंने 14 अगस्त की सुबह मुंबई के ब्रीच कैन्डी अस्पताल मे आखिरी सास ली | बात करे उनके करिअर की तो राकेश झुनझुनवाला ने महज 5 हजार रुपये से अपनी शेयर बाजार की शुरुआत की थी | लेकिन आज अपने सूझ बुझ और कठिन परिश्रम से वो 40 हजार करोड़ के मालिक हो गए थे | एक दौर था जब उनके पिता ने उन्हे निवेश के लिए पैसे देने से मना कर दिया था | और शेयर मार्केट से दूर रहने को कहा था | लेकिन राकेश झुनझुनवाला ने अपने दम पर इतनी बड़ी संपत्ति खड़ी कर दी की एक आम आदमी सोच भी नहीं सकता | वह लोगों को निवेश करने की सलाह भी देते थे और नए निवेशकों के लिए वो किसी भगवान से कम नहीं थे | राकेश झुनझुनवाला काफी luxurious lifestyle जीना पसंद करते थे | उनके पास करोड़ों की गाड़िया और आलीशान बंगले और काफी बड़ी संपत्ति है | ये सारा कुछ उन्होंने अपने शेयर मार्केट के अनुभव से कमाया है | पर अब वो इस दुनिया को अलविदा कह चुके है | और लोग ये जानने के लिए उत्साहित है की कौन होगा राकेश झुनझुनवाला की अरबों की संपत्ति का हकदार |

कितनी दौलत छोड़ गए राकेश झुनझुनवाला अब कौन बनेगा नया मालिक

बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला आज हम लोगों के बीच नहीं रहे | पर उनकी जो सफलता है, जो उन्होंने अपनी ज़िंदगी मे कामयाबी हासिल की वो हर कोई याद करेगा | 5 हजार रुपये से करिअर की शुरुआत करने वाले राकेश झुनझुनवाला आज अरबपति बन गए थे | तो चलिए आपको बताते है की राकेश झुनझुनवाला कितनी संपत्ति अपने पीछे छोड़ गए है | रेपोर्ट्स के मुताबिक , राकेश झुनझुनवाला को महंगी गाड़ियों का काफी शौक था | उनकी car collection मे mercedes , audi और bmw जैसी करोड़ों की गाड़िया शामिल है | मुंबई का मलाबार हिल्स सबसे महंगा इलाका माना जाता है | इस इलाके मे 1 वर्ग फुट की कीमत 1 लाख रुपये है | सज्जन जिंदल , गोदरेज और बिरला परिवार समेत कई दिग्गज हस्तिया यहा रहती है | रेपोर्ट्स की मुताबिक , मलाबार हिल्स मे राकेश झुनझुनवाला का 14 मंजिल आलीशान घर है |यहा से अरब सागर का नजारा तक दिखाई देता है | राकेश झुनझुनवाला ने ये जगह 371 करोड़ रुपये मे खरीदी थी | बाद मे उन्होंने यहा घर बनवाया |

शेयर बाजार मे निवेश के जरिए मोती कमाई करने वाले राकेश झुनझुनवाला ने सबसे ज्यादा निवेश ‘टाइटन’ कंपनी मे किया था | साल 2011 मे कंपनी की मार्केट वैल्यू 10 मिनट मे 17 हजार करोड़ बढ़ गई | और उसी 10 मिनट मे राकेश झुनझुनवाला ने 850 करोड़ का मुनाफा कमाया | इसके अलावा टाटा ग्रुप से भी राकेश झुनझुनवाला ने अच्छी कमाई की थी | राकेश झुनझुनवाला की 1988 मे नेट वर्थ 1 करोड़ रुपये थी | उनके नेट वर्थ मे हर साल बद्दोतरी होती गई और 1993 मे उनकी नेट वर्थ 200 करोड़ हो गई | और 2021 मे उनकी नेट वर्थ 5 बिलियन डॉलर यानि की 40 हजार करोड़ रुपये थी | अब 2022 मे उनकी संपत्ति 43.39 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है |

इसके अलावा राकेश झुनझुनवाला ने अपनी एयरलाइन कंपनी ‘AKASA AIR’ को लॉन्च किया था | किंग ऑफ दलाल स्ट्रीट के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला जो अब अपनी अरबों की संपत्ति कर देंगे इस व्यक्ति के हवाले |

ये व्यक्ति संभालेगा राकेश झुनझुनवाला की करोड़ों का portfolio

शेयर मार्केट के किंग और भारत के वारेन बफै कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो चुका है | राकेश झुनझुनवाला 37 साल के अपने करिअर मे 43 हजार करोड़ की संपत्ति खड़ी कर दी है | ऐसे मे सवाल आता है की उनकी जाने के बाद इस बड़े कारोबार को कौन संभालेगा | बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने 30 से भी अधिक कंपनियों मे निवेश कर हुआ है | forbes के रिपोर्ट के अनुसार राकेश झुनझुनवाला अमीरों की सूची मे दुनिया मे 440 वे स्थान पर है | उनके निधन के बाद कौन है जो उनके बिजनस को संभालेगा | आपको बता दे राकेश झुनझुनवाला के परिवार की बात करे तो उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के अलावा 2 बेटे आर्यमान झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला , 1 बेटी निष्ठा झुनझुनवाला है | उनकी पत्नी की भी कई सारी कंपनियों मे निवेश है | और वो भी राकेश झुनझुनवाला के साथ कई कंपनियों मे निवेशक है | ऐसे मे उनकी पत्नी रेखा की कंधों पर उनकी कारोबार की जिम्मेदारी आ गई है| राकेश झुनझुनवाला के करीबी और उनके गुरु ‘राधाकिशन धमनी ‘ भी साथ मे राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति को संभालेंगे |

यह भी पढे –

इस दिग्गज ऑटो सेक्टर कंपनी ने किया 1:2 बोनस शेयर का ऐलान , लोगो मे मची खरीदने की होड़

शेयर मार्केट क्या है ? हिन्दी मे ,और नए लोग स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाए

अदानी के ये 5 स्टॉक ने शेयर धारकों को किया मालामाल

हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे – FACEBOOK – INSTAGRAM –YOUTUBE
पोस्ट को शेयर जरूर करे-

I share some interesting news on politics , bollywood and news related to movies on my website waveseries.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *