दोस्तों आज हम बात करेंगे मेटल सेक्टर और ऑइल गैस आदि विभिन्न क्षेत्रों मे काम करने वाले कंपनी वेदांता के बारे मे और उससे जुड़ी विशेष खबरे जानेंगे | वेदांता अपने इन्वेस्टर को खुश रखने के लिए हमेशा नए नए कदम उठती रहती है | हाल ही मे वेदांता ने अपने शेयरधारकों को एक बहुत बड़ी राशि डिविडेन्ड के रूप मे देने का फैसला किया है | इस बार वेदांता ने करीब 12500 करोड़ रुपये डिविडेन्ड के रूप मे देने के लिए आवंटित किया है | वेदांता के इस फैसले से शेयर धारक काफी प्रसन्न है और वेदांता मे खरीददारी कर रहे है | इसका असर शुक्रवार के बाजार मे देखने को मिला जहा बाकी मेटल की कंपनी 2-3 पर्सेन्ट तक फिसली वही वेदांता केवल 0.39 पर्सेन्ट नीचे बंद हुआ |
कब और कितना मिलेगा डिविडेन्ड

वेदांता मेटल सेक्टर मे इंडिया ही नहीं पूरे विश्व भर मे बहुत बड़ा नाम है | 1 लाख करोड़ के ऊपर की मार्केट कैपिटल वाली ये कंपनी काफी विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य करती है | वेदांता इंडिया के अलावा साउथ अफ्रीका मे भी काफी अच्छा बिजनेस करती है | वेदांता ने हाल ही मे अपने शेयर धारकों को डिविडेन्ड देने के लिए एक मोटी रकम आवंटित किया है | वेदांता के मालिक अनिल अग्रवाल ने कंपनी के खजाने से 12500 करोड़ रुपये डिविडेन्ड के लिए देने का फैसला लिया है | कंपनी ने अपने ने ये कहते हुए इतने बड़े पैसे को देने का फैसला किया है की “कंपनी को आने वाले समय मे इन पैसों की कोई जरूरत नहीं है इसलिए हमने ये फैसला किया है” | वेदांता अक्सर ही डिविडेन्ड देती रहती है पर यह डिविडेन्ड बहुत बड़ा होगा जो की कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेन्ड है | इसके हिसाब से अगर देखा जाए तो वेदांता 32-35 रुपये प्रति शेयर डिविडेन्ड के तौर पर देगी | अभी तक डिविडेन्ड का कोई अफिशल रिकार्ड डेट तय नहीं किया गया है | वेदांता ने 2022 मे गजब का डिविडेन्ड अपने शेयर धारकों को दिया है | वेदान्त ने मार्च 2022 मे 13 रुपये का डिविडेन्ड दिया था | उसके बाद मई मे 31.5 रुपये का तगड़ा डिविडेन्ड देकर निवेशकों को खुश किया था | फिर अगस्त मे 19.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेन्ड दिया | और अब ये साल मे चौथी बार डिविडेन्ड देने का फैसला किया है | वेदांता इंडिया की सबसे बड़ी डिविडेन्ड देने वाली कंपनी बन गई है | इस बम्पर डिविडेन्ड के ऐलान के बाद से लोगो मे शेयर खरीदने की होड मैच गई और लोग वेदांता को डीप मे बाइ करने का अच्छा मौका देख रहे है | ये डिविडेन्ड अनुमानित तौर पर अंतिम october तक दे दिया जाएगा |
निवेशक क्या करे ?
वेदांता एक अच्छा स्टॉक है इसने लोगो को अच्छे रिटर्न भी दिए है | पिछले हफ्ते वेदान्त मे अच्छी तेजी देखने को मिली थी जहा शेयर ने 270 के लेवल से 315 के लेवल को छुआ था | क्युकी खबर थी की vedanta -foxconn के बीच semiconductor प्लांट इंडिया मे लगने वाला है जिसके बाद से शेयर मे काफी तेजी देखने को मिली थी | पर जब ये स्पष्ट किया गया की इस प्लांट से वेदांता लिमिटेड का कोई लेना देना नहीं है| ये प्लांट वेदांता की होल्डिंग कंपनी के volcan investment के अंतर्गत आएगी | उसके बाद इसके शेयर मे बहुत गिरावट देखने को मिली | पर जबसे डिविडेन्ड का ऐलान हुआ है वेदांता मे वॉल्यूम बड़ गए है | झ बाकी मेटल शेयर शुक्रवार को 2-3 प्रतिशत गिरे थे वही वेदान्त केवल 0.39 प्रतिशत गिर था | एनएसई पर वेदान्त दिन शुक्रवार को 279 रुपये पर बंद हुआ |
note – ये हमारे तरफ से कोई recommendation नहीं है हम केवल जानकारी के लिए ये पोस्ट लिख रहे है आप निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले | धन्यवाद |
यह भी पढे –
इस दिग्गज ऑटो सेक्टर कंपनी ने किया 1:2 बोनस शेयर का ऐलान , लोगो मे मची खरीदने की होड़
शेयर मार्केट क्या है ? हिन्दी मे ,और नए लोग स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाए
हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे – FACEBOOK – INSTAGRAM –YOUTUBE
पोस्ट को शेयर जरूर करे-

I share some interesting news on politics , bollywood and news related to movies on my website waveseries.in