इस दुनिया मे पैसे कौन नहीं कमाना चाहते है पैसा इंसान की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी है इसीलिए लोग आज कल पैसों को काफी अहमियत देते है | दुनिया मे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है कुछ लोग बिजनस करके पैसे कमाते है , तो कुछ लोग जॉब करके और वही कुछ लोग ऐसे भी है जो शेयर मार्केट मे इनवेस्ट करके ढेर सारे पैसे कमा रहे है | अगर आप शेयर मार्केट पहली बार सुन रहे है तो घबराइए मत क्युकी इस आर्टिकल मे हम आपको शेयर मार्केट को बिल्कुल आसान भाषा मे आपको बताएंगे और साथ ही यह भी बताएंगे की Share market से आप भी पैसे कैसे कमाए |

Share market क्या होता है
सबसे पहले आपको बताते है शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट होता क्या है , तो शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जहा बहुत सारी कॉम्पनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते है ठीक उसी प्रकार जैसे सब्जी मंडी मे सबजिया को खरीदा और बेचा जाता है | पर शेयर मार्केट मे खरीदने और बेचने का तरीका अलग होता है यहा आप डायरेक्ट कोई भी शेयर ऐसे ही नहीं खरीद सकते | किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने का मतलब होता है की आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन गए , आप जीतने पैसे के शेयर खरीदते है उसी हिसाब से आप उतने पर्सेन्ट के हिस्सेदार आप बन जाते है |
इसका सीधा मतलब ये हुआ के अगर कंपनी को फ्यूचर मे कोई फायदा हुआ तो उसका सीधा फायदा आपको होगा और अगर कंपनी को नुकसान हुआ तो आप भी घाटे के भागीदारी बनेगे | जिस प्रकार से शेयर मार्केट मे पैसे कमाना आसान है ठीक उसी प्रकार उसमे रिस्क भी होता है क्युकी स्टॉक मार्केट मे उतार चढ़ाव बहुत तेजी से होते रहते है |
Stock Market मे Share कब खरीदना चाहिए
शेयर खरीदेने से पहले आप इस फील्ड मे थोड़ा जानकारी ले लीजिए कंपनी के बारे मे अच्छे से जानकारी ले लीजिए कैसी कॉम्पनियों मे आपको इनवेस्ट करना है तब जाके कही आपको फायदा होगा | आप जिस भी कंपनी मे पैसे लगाने जा रहे है सबसे पहले आप उसकी हिस्ट्री जान ले , वो कंपनी करती क्या है ,कौन सा समान बनाती है या कौन सी सर्विस देती है ,कंपनी का पिछले साल का प्रॉफ़िट कितना था ,कंपनी का पिछले 5 साल का प्रॉफ़िट कितना था , कंपनी मे प्रोमोटर्स की होल्डिंग कितने पर्सेन्ट है इत्यादि इन सभी चीजों को पता लगाए इसके बाद ही आप शेयर मार्केट मे कोई निवेश करे |
स्टॉक मार्केट मे कौन सी कंपनी का शेयर बड़ा है या गिरा है इसका पता लगाने के लिए आप कई सारी न्यूज वेबसाईट जैसे economic times , zee business पढ़ सकते है या फिर अपने ब्रोकर जैसे GROWW या UPSTOX जैसे app पर भी आप शेयर मार्केट की जानकारी ले सकते है | ये रिस्क से भारी हुई मार्केट है इसलिए आपको यहा तभी इनवेस्ट करना चाहिए जब आपकी फाइनैन्शल कन्डिशन ठीक हो ताकि आप को लॉस या नुकसान से ज्यादा फर्क न पड़े या फिर आप अनुभव लेने के लिए शेयर मार्केट मे थोड़े से पैसे निवेश करे ताकि आप शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी ले सके और आपको ज्यादा घाटा भी नहीं होगा और आगे जैसे जैसे आपका तजुर्बा बढ़ता जाएगा आप बड़े प्रॉफ़िट बना सकते है |

शेयर को कैसे खरीदे या बेचे
स्टॉक मार्केट मे आपको शेयर ऐसे ही नहीं मिलता है की आप ने पैसे दिया और कोई आदमी आपको शेयर दे दिया | शेयर खरीदने या बेचने की लिए सबसे पहले आपके पास DEMAT ACCOUNT होना चाहिए | DEMAT ACCOUNT मे हमारे शेयर के पैसे रखे जाते है ठीक उसी प्रकार जैसे हमारे बैंक अकाउंट मे पैसे रखे जाते है और जरूरत पड़ने पर हम उसे निकाल सकते है | शेयर मार्केट मे इनवेस्ट करने के लिए DEMAT ACCOUNT होना अनिवार्य है बिना इस ACCOUNT के आप शेयर को खरीद या बेच नहीं सकते | आपका DEMAT ACCOUNT आपके बैंक खाते से लिंक होता है ताकि शेयर वाले पैसे को आप बैंक मे ट्रैन्स्फर कर ले या फिर बैंक से पैसे DEMAT ACCOUNT मे डाल सके |
DEMAT ACCOUNT कैसे बनाए
DEMAT ACCOUNT बनाने के लिए आपको किसी ब्रोकर जैसे GROWW , UPSTOX , ZERODHA तमाम ऐसे एप मिल जाएंगे जिस पर आप DEMAT ACCOUNT बना सकते है | DEMAT ACCOUNT बनाने के लिए आपके पास किसी भी बैंक मे एक सेविंग अकाउंट होना जरूरी है और proof के लिए PAN CARD की कॉपी और ADDRESS PROOF के लिए AADHAR CARD की कॉपी दे सकते है | आप अपने बैंक ब्रांच पर भी जाकर DEMAT ACCOUNT खुलवा सकते है |
SHARE कहा खरीदे और बेचे जाते है ?
शेयर खरीदने और बेचने के लिए जरूरत होती है STOCK EXCHANGE की इंडिया मे main दो स्टॉक एक्सचेंज है – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) यही पर शेयर खरीदे और बेचे जाते है | NSE और BSE दोनों इंडियन गवर्नमेंट के अन्डर आती है इसलिए इसकी पूरी निगरानी गवर्नमेंट करती है | ये जो BROKERS होते है ये स्टॉक एक्सचेंज के मेम्बर होते है हम इन्ही ब्रोकर के जरिए शेयर खरीद और बेच सकते है | हम सीधे स्टॉक एक्सचेंज मे जा करके कोई भी शेयर खरीद और बेच नहीं सकते है इसके लिए हमे ब्रोकर की जरूरत होती है |
अगर आप भी शेयर मार्केट मे ढेर सारे पैसे कमाना चाहते है तो इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए अगर आप बिना जानकारी शेयर मार्केट मे इनवेस्ट करते है तो इसमे घाटा होने का , नुकसान होने का बहुत ज्यादा खतरा होता है | तो दोस्तों आपने इस ब्लॉग मे स्टॉक मार्केट की बहुत बेसिक सी जानकारी जानी है अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो आप कमेन्ट करके बताइए और अगर कोई भी इससे रिलेटेड प्रॉब्लेम है तो आप पूछ सकते है | धन्यवाद
यह भी पढे –
राकेश झुनझुनवाला का बेटा नहीं बल्कि ये शक्स होगा उनकी अरबों की संपत्ति का मालिक
इस दिग्गज ऑटो सेक्टर कंपनी ने किया बोनस 1:2 शेयर का ऐलान , लोगो मे खरीदारी की मची होड़
हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे – FACEBOOK – INSTAGRAM –YOUTUBE
पोस्ट को शेयर जरूर करे-

I share some interesting news on politics , bollywood and news related to movies on my website waveseries.in